बीएसएनएल ने रद्द की उपकरण खरीद की बोली | एजेंसी / नई दिल्ली March 06, 2010 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी मोबाइल सेवाओं के विस्तार के लिए 35,000 करोड़ रुपये के नेटवर्क उपकरणों की खरीद की विवादास्पद निविदाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
पिछले करीब 20 माह से बीएसएनएल की उपकरण खरीद की निविदाएं विवादों के घेरे में थीं। बीएसएनएल के निदेशक मंडल की बैठक में सैम पित्रोदा समिति की सिफारिशों को मानने का फैसला किया गया। इन सुझावों को सरकार के पास भेज दिया गया है। इस पर अंतिम फैसला सरकार लेगी।
समिति ने बीएसएनएल से 9.3 करोड़ जीएसएम लाइनों की 35,000 करोड़ रुपये की निविदा को रद्द करने की सिफारिश की थी। दरअसल विवाद तब उपजा जब सभी तीनों क्षेत्रों के लिए एक ही कंपनी की बोली आई। उत्तरी तथा पूर्वी क्षेत्र के लिए स्वीडन की उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन की बोली सबसे कम थी, जबकि दक्षिणी क्षेत्र के लिए चीन की हुआवेई ने सबसे कम बोली लगाई थी।
|