अलग होंगे साइमिरा के कारोबार | बीएस संवाददाता / चेन्नई February 22, 2010 | | | | |
पिरामिड साइमिरा थियेटर लिमिटेड (पीएसटीएल) के निदेशक बोर्ड ने समूह की गतिविधियों को एक दूसरे से अलग करने को अपनी मंजूरी दे दी है।
बोर्ड ने पीएसटीएल के तीन कंपनियों में मौजूद निवेश को भी मंजूरी दे दी है, ताकि मातृ कंपनी से अलग हुआ जा सके। कंपनी के मुताबिक समूह की सभी गतिविधियों को एक-दूसरे से अलग कर दिया जाएगा। इन्हें मालिकाना हक और प्रबंधन दोनों ही लिहाज से पूरी तरह से अलग कर दिया जाएगा।
पीएसटीएल के साथ पिरामिड साइमिरा प्रॉडक्शन इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 1,40,00,000 शेयरों की है। इनमें से कंपनी ने पीएसटीएल के शेयरधारकों को 99,20,488 शेयर मुफ्त में देने का फैसला पहले ही कर लिया है। अन्य 29,94,462 शेयर एफसीसीबी के शेयरधारकों और 8.35 लाख शेयर बैंकों वह अन्य लेनदारों को दिए जाएंगे।
बोर्ड ने तय किया है कि यदि रिकॉर्ड की तारीख एक्सचेंजों को घोषित नहीं की जाती है तो शेयरधारकों के हिस्से वाले शेयरों को एक अलग ट्रस्ट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके बाद शेयरधारकों को आगामी आम बैठक में अपने प्रतिनिधि मनोनीत करने को कहा जाएगा।
एफसीसीबी और बैंकों के शेयरों को एक अलग ट्रस्ट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि पिरामिड साइमिरा प्रॉडक्शन लिमिटेड अब पिरामिड साइमिरा ग्रुप का हिस्सा नहीं रहेगी।
|