सकारात्मक रुझान के साथ खुलेगा निफ्टी! | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई February 22, 2010 | | | | |
निफ्टी 4,900 के ऊपर नहीं टिक सका और दोजी पैटर्न में बंद हुआ। इससे ऊंचे स्तर पर कारोबारियों में दुविधा के संकेत मिलते हैं।
हालांकि निफ्टी उम्मीद के मुताबिक सकारात्मक रुझान के साथ खुला। ब्लूमबर्ग के आंकड़े दर्शाते हैं कि 4,900 के ऊपर अंतर बढाने वाली शुरुआत बरकरार नहीं रह सकती क्योंकि शॉर्ट कवरिंग के तौर पर केवल 10 फीसदी कारोबार हुआ और 4,910 के ऊपर अदला-बदली देखी गई।
फरवरी सीरीज खत्म होने में केवल 3 दिन बचे हैं ऐसे में मुनाफावसूली की कवायद चल रही है क्योंकि सूचकांक फिसल कर 4,900 के नीचे चला गया है। हालांकि निचले स्तर पर भी कोई फॉलो-अप समर्थन नहीं मिला और सूचकांक दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ और इसमें दोजी पैटर्न बना।
यूरोपीय बाजार स्थिर थे जबकि ओटीसी एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी 4,870 पर चल रहा था। इससे मंगलवार को सकारात्मक ओपनिंग के संकेत मिलते हैं। रॉलओवर से डेरिवेटिव कारोबारी थोड़े सुस्त दिखाई दे रहे हैं क्योंकि मार्च वायदा में 90 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट है जो पिछले महीने की समान अवधि की फरवरी सीरीज के 1.11 करोड शेयरों के रॉलओवर की तुलना में कम है।
दिलचस्प बात है कि निफ्टी मार्च वायदा का कारोबार हाजिर के मुकाबले मामूली छूट के साथ हो रहा है। ऐसा लगता है कि रॉलओवर लॉन्ग और शॉर्ट पोजीशन का होगा। मुनाफावसूली 4,800 स्ट्राइक कॉल और पुट पर देखी गई क्योंकि कारोबारियों को उम्मीद है कि सूचकांक 4,800 से नीचे नहीं जा सकता और 4,900 के ऊपर मजबूत प्रतिरोध का सामना कर सकता है।
निफ्टी 4,900 स्ट्राइक पुट में बिकवाली के जरिये अदला-बदली देखी गई क्योंकि कारोबारियों को उम्मीद है कि फरवरी सीरीज 4,900 के करीब एक्सपायर होगी। मार्च सीरीज के पुट और कॉल के कारोबार संकेत देते हैं कि 2010-11 का बजट पूंजी बाजार के लिए बहुत अनुकूल नहीं हो सकता क्योंकि कारोबारी 4,800-5,000 स्ट्राइक पुट को नहीं बेचना चाह रहे हैं।
बजट के बाद निफ्टी के लिए 4,500 को समर्थन स्तर के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि मार्च सीरीज के 4,500 स्ट्राइक पुट के पास सभी पुट के मुकाबले सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है।
|