पटनी कंप्यूटर : आंकड़े नहीं हैं आकर्षक | दिशासूचक | | विशाल छाबड़िया और पुनीत वाधवा / February 17, 2010 | | | | |
उम्मीद से कहीं बेहतर मार्जिन और विदेशी मुद्रा में बढ़त से दिसंबर की तिमाही में शुद्ध लाभ वृद्धि अच्छी रही।
दिसंबर 2009 को खत्म हुई चौथी तिमाही में पटनी कंप्यूटर सिस्टम्स ने 17 करोड़ डॉलर की कुल कमाई दर्ज की जो उम्मीद के मुताबिक ही थे, इससे 1.8 फीसदी की क्रमिक वृद्धि हुई। इस वृद्धि की वजह कारोबार का ज्यादा होना था वहीं मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सेगमेंट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि कीमतें बहुत स्थिर थीं।
डॉलर के मुकाबले रुपये में 3.5 फीसदी वृद्धि का मतलब यह है कि रुपये पर आधारित राजस्व में क्रमिक आधार पर 1.8 फीसदी की कमी आई और यह 789.6 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा मार्जिन 20.3 फीसदी रही जिसमें क्रमिक आधार पर 0.32 फीसदी की तेजी आई और इसमें कर्मचारी उपयोगिता में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी से मदद मिली और यह 77.4 फीसदी हो गया।
पटनी ने विदेशी मुद्रा एक्सचेंज में सितंबर की तिमाही के 10.9 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 14.9 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की। इस तरह सकल शुद्ध लाभ में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 187.8 करोड़ रुपये हो गया।
विश्लेषकों का कहना है कि पटनी के पास करीब 30 करोड़ डॉलर का हेज बकाया है जिससे अगली दो तिमाहियों में विदेशी मुद्रा एक्सचेंज में बढ़त होना चाहिए। कंपनी के कुल शुद्ध लाभ में 21.1 फीसदी की तेजी आई और यह तिमाही में 294 लाख डॉलर हो गया।
इसी तरह दिसंबर 2009 को खत्म हुए साल में इसके शुद्ध लाभ में 17.5 फीसदी की तेजी आई और यह 978 लाख डॉलर हो गया। घरेलू सेक्टर की बड़ी कंपनियों की तुलना में पटनी अपने बड़े ग्राहकों से ज्यादा काम लेने में सक्षम नहीं हो पाई। इसके राजस्व की हिस्सेदारी में क्रमिक आधार पर 80 आधार अंकों की गिरावट आई और यह 11.1 फीसदी हो गया।
सकारात्मक रूप से पटनी 10-20 करोड़ डॉलर के दायरे वाले कुछ बड़े सौदे के लिए कोशिश कर रहा है। अगर यह इसे पाने में सफल रहा तो भविष्य में राजस्व और वृद्धि दर में सुधार होना चाहिए। इस बीच प्रबंधन को उम्मीद है कि कमाई 17-17.4 करोड़ डॉलर होगी और मार्च 2010 की तिमाही में शुद्ध लाभ 2.8-2.9 करोड़ डॉलर है। इससे क्रमिक आधार पर मामूली बढ़त के संकेत हैं।
तीन सत्रों तक नतीजे की घोषणा के बाद सेंसेक्स के 1.9 फीसदी की बढ़त के मुकाबले पटनी के शेयर में 1.6 फीसदी की गिरावट आई। इस शेयर की कीमत 464.25 रुपये है और इसका कारोबार चालू वित्त वर्ष 2010 की कमाई के अनुमान के 11 गुना पर हो रहा है।
ग्लेनमार्क फार्मा : कमजोर रहा प्रदर्शन
दिसंबर 2009 की तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा और इसके कुल शुद्ध लाभ में सालाना 15.5 फीसदी की उछाल आई और यह 94 करोड़ रुपये हो गया।
इसकी वजह यह है कि शुद्ध लाभ वृद्धि में कर के कम खर्च का योगदान रहा जो 4.4 करोड़ रुपये था और दूसरी बात यह है कि परिचालन लाभ मार्जिन में 640 आधार अंक की गिरावट आई और यह 26.3 फीसदी हो गया।
समेकित राजस्व 648.3 करोड़ रुपये हो गया और इसमें सालाना 11.3 फीसदी की उछाल आई। इसमें स्पेशियल्टी कारोबार से मदद मिली जिसमें 11 फीसदी की वृद्धि हुई और 338 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि जेनेरिक कारोबार में सपाट कमाई 280 करोड़ रुपये रही। स्पेशियल्टी सेगमेंट में घरेलू फॉर्म्युलेशंस ने अपनी वृद्धि की रफ्तार को बरकरार रखा और इसमें सालाना 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
ग्लेनमार्क का लैटिन अमेरिका कारोबार दबाव में रहा क्योंकि ब्राजील, यूरोपीय संघ और दुनिया के बाकी बाजारों में अर्थव्यवस्था में अभी सुधार हो रहा है और स्पेशियल्टी कारोबार में क्रमश: 82 फीसदी और 9 फीसदी की वृद्धि हुई।
सितंबर 2009 में ग्लेनमार्क ने क्यूआईपी के जरिये 413.56 करोड़ रुपये की उगाही की और इसका इस्तेमाल कर्ज के निचले स्तर तक हुआ। इससे ब्याज लागत पर लगाम लगाने में मदद मिली जो दिसंबर की तिमाही में 7 फीसदी की दर से बढ़कर 36.8 करोड़ रुपये हो गया।
इसकी योजना मार्च 2010 तक कर्ज के स्तर को कम करके 1,400 करोड़ रुपये के स्तर तक लाने की है जिससे ब्याज लागत को स्थिर रखने में मदद मिलनी चाहिए। शोध और विकास के मोर्चे पर कंपनी की 7 नई केमिकल इकाईयां पाइपलाइन में है और यह एक नई बॉयोलॉजिकल इकाई की योजना बना रही है।
इसके पास क्रोफेलेमर का लाइसेंस है जो अमेरिका में 3 चरणों वाले ट्रायल में बेहतर कर रही है। भविष्य में इसकी जेनेरिक इकाईयों की सूचीबद्धता से इसके शेयर में उछाल आ सकती है। ग्लेनमार्क जेनेरिक और आरऐंडडी आउट लाइसेंसिंग सौदे से 3.5 करोड़-4 करोड़ डॉलर का भुगतान मिल सकता है।
लैटिन अमेरिका के परिचालन की पुनर्संरचना और कर्ज के बोझ को कम करने से भी तेजी आ सकती है। इस शेयर की कीमत 256.30 रुपये है और इसके शेयर का कारोबार 2010-11 के विश्लेषकों की कमाई के अनुमान का 14.8 गुना है।
|