डेरिवेटिव सूची में शामिल नई कंपनियों में आई तेजी | बीएस संवाददाता / मुंबई February 17, 2010 | | | | |
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 19 फरवरी से वायदा और विकल्प कारोबार के लिए जिन 11 कंपनियों के शेयरों शामिल किया था, आज उनमें से 10 के शेयरों की कीमतों में 2-10 फीसदी के बीच बढ़ोतरी हुई।
एनएसई ने 19 फरवरी से वायदा और विकल्प सेगमेंट के लिए जिन शेयरों को शामिल किया है उनमें अदाणी एंटरप्राइज, अपोलो टायर्स, अरेवा टी ऐंड डी इंडिया, बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स, फोर्टिस हेल्थ केयर, गोदरेज इंडस्ट्रीज, मैक्लॉयड रसेल, मुंद्रा पोर्ट ऐंड एसईजेड, ऑन मोबाइल, जैन इरिगेशन और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के नाम हैं।
हालांकि जैन इंरिगेशन ही एक ऐसा शेयर था जो आज के कारोबार लुढ़का। बाजार खिलाड़ियों के मुताबिक एफऐंडओ सेगमेंट में शामिल किए गए शेयरों में अब तेजी आ रही क्योंकि एक बार जब वे डेरिवेटिव सेगमेंट में शामिल कर लिए जाएंगे तो उनमें सट्टेबाजी देखी जाएगी। एफऐंडओ सेगमेंट में कोई सर्किट फिल्टर नहीं है ऐसे में सट्टेबाजी की गुंजाइश ज्यादा है।
पहले दिन ही बढ़े शेयर के भाव
कंपनी प्रतिशत बढ़त बाजार मूल्य
ऑन मोबाइल 9.82 403
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज 9.30 238.65
गोदरेज इंडस्ट्रीज 8.33 160.55
मुंद्रा पोर्ट ऐंड एसईजेड 6.47 676.30
मैक्लॉयड रसेल 5.92 242.50
अपोलो टायर्स 4.53 58.80
अरेवा टी ऐंड डी 4.11 281.50
फोर्टिस हेल्थकेयर 3.33 156.50
अदाणी एंटरप्राइज 3.17 513
बीजीआर एनर्जी सिस्ट. 2.09 510.03
|