15 मार्च को बसपा करेगी महारैली | बसपा के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर लखनऊ में होगी यह रैली | | बीएस संवाददाता / लखनऊ February 15, 2010 | | | | |
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आज घोषणा की कि आगामी 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में एक विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह रैली आयोजित की जाएगी। एक अरसे के बाद मायावती ने लखनऊ में बसपाइयों की रैली करने का फैसला लिया है। इससे पहले बसपा की रैलियों में होने वाले सिलसिलेवार हादसों के मद्देनजर मायावती ने लखनऊ में रैली न करने का ऐलान किया था।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली महारैली में देश भर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। उस दिन कांशीराम स्मारक स्थल पर उनके जीवन से संबंधित एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मायावती ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के संबंध में प्रदेश के सभी जिलों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि वह राय सरकार कि ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर। मायावती ने केंद्र सरकार से आतंकी घटनाओं का स्थायी हल निकालने की मांग की।
मायावती ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य रायों में कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं। केंद्र में तो आज भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली ही सरकार चल रही है लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने अपनी सरकारें होने के बावजूद पिछडों, दलितों और अल्पसंख्यकों की भावनाओं पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण इन वर्गों की उपेक्षा हुई और आज भी इन वर्गों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
मायावती ने कांग्रेस के अलावा इस समस्या के लिए भाजपा और अन्य दलों पर भी दोष मढ़ा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे तो बसपा की स्थापना के 25 साल पिछले साल 2009 को ही पूरे हो गए थे लेकिन लोकसभा के आमचुनाव और कुछ उपचुनावों के कारण इसे टाल दिया गया था।
बीते साल भी मायावती ने कांशीराम के जन्मदिन के मौके पर कोई बड़ी रैली न करके कुछ छोटे कार्यक्रमों का ही आयोजन किया था। बसपा के संस्थापक कांशीराम की जन्मतिथि के मौके पर इस बार मायावती सरकार कई नई योजनाओं की शुरुआत भी करेगी।
|