जुबिलैंट फूड को तगड़ी खुराक | डोमिनोज़ की भारतीय इकाई का शेयर ऊंची कीमत पर सूचीबद्ध | | बीएस संवाददाता / मुंबई February 09, 2010 | | | | |
अमेरिकी कंपनी डोमिनोज पिज्जा की भारतीय इकाई जुबिलैंट फूडवर्क्स बाजार में ऊंची कीमत पर सूचीबद्ध हुई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत इश्यू प्राइस 145 रुपये से 58 फीसदी बढ़कर 229 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई। जुबिलैंट की बाजार पूंजी 1,456 करोड़ रुपये मूल्य की है।
कारोबार की शुरुआत में कंपनी के शेयर इश्यू कीमत से 11.4 फीसदी बढ़कर 161.60 रुपये पर खुले। बीएसई में कंपनी के 3.17 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में 5.69 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
बीएसई ने बताया कि आज हुए कारोबार में रिलायंस म्युचुअल फंड, एरिसेज इंडिया और कैपिटल समूह जैसे बड़े निवेशकों ने जमकर कंपनी के शेयरों की खरीदारी की।
एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रमुख (संस्थान शोध) अजय परमार ने बताया, 'आंतरिक संसाधनों के बेहतरीन इस्तेमाल के कारण जुबिलैंट ने काफी विकास किया है। कंपनी के कारोबारी मॉडल में परिचालन मार्जिन बढ़ने और अच्छे रिटर्न अनुपात की पूरी संभावना है।'
हाल ही में आए आईपीओ को खुदरा निवेशकों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। नवरत्न कंपनी एनटीपीसी के एफपीओ को खुदरा निवेशकों की बेरुखी का सामना करना पड़ा। जुबिलैंट ने अपने आईपीओ के जरिए करीब 329 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 35 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाए जाएंगे।
|