यूपी में अब भरे रहेंगे खाद के भंडार | सिध्दार्थ कलहंस / लखनऊ February 04, 2010 | | | | |
बोआई के सीजन में किसानों के सामने खाद को लेकर होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद का बफर स्टॉक रखने का फैसला किया है।
इस सीजन में खाद को लेकर मारा-मारी मचने के बाद अब सरकार चेती है और भविष्य में इसकी किल्लत न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सूबे की सरकार ने अपने अधीन प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) को आदेश दिया है कि खाद की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के लिए कम से कम 10 लाख टन डीएपी का बफर स्टॉक बनाया जाए।
आज उत्तर प्रदेश विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के श्यामदेव राय चौधरी और ज्योत्सना श्रीवास्तव की ओर से सूबे में रबी के सीजन में किसानों के सामने आने वाले खाद संकट का मुद्दा उठाया गया। भाजपा विधायकों का कहना था कि डीएपी और अन्य खादों के अभाव में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उनका कहना था कि मुनाफाखोरों के चलते खुदरा दुकानों पर खाद ज्यादा दामों पर उपलब्ध रही वहीं सहकारी संस्थाओं पर इसका घोर अभाव रहा। इस सावल के जवाब में उत्तर प्देश के कृषि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सरकार किसानों को हर कीमत पर उचित दर पर और सही समय पर खाद उपलब्ध कराने को कृतसंकल्प है।
उनका कहना है कि पीसीएफ को निर्देश जारी किए गए हैं कि सूबे में हर हाल में कम से कम 10 लाख टन डीएपी का स्टॉक उपलब्ध रहे। गौरतलब है कि इस साल सूबे में रबी के सीजन के दौरान खाद का जबरदस्त संकट पैदा हो गया था। कई जिलों में खाद की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था।
|