जुबिलैंट के आईपीओ को पूर्ण अभिदान | बीएस संवाददाता / मुंबई January 20, 2010 | | | | |
देश में डोमिनोज पिज्जा ब्रांड नाम से फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन आज पूर्ण अभिदान प्राप्त हुआ।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू के तहत बिक्री के लिए रखे गए 1.96 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.13 करोड़ शेयरों से अधिक के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 135 और 145 रुपये के बीच रखा है और उसे आईपीओ से करीब 329 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। जुबिलेंट फूडवर्क्स का आईपीओ 20 जनवरी को बंद होगा।
|