वादा शेयरों का कुछ हिस्सा जारी होने से दोपहर बाद के कारोबार के दौरान बंबे डाइंग के शेयरों के भाव बढ़ गए।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर मंगलवार को 572 रुपये के स्तर पर खुलकर सोमवार बंद के मुकाबले 6.3 फीसदी तेजी के साथ 607 रुपये के स्तर तक जा पहुंचे। फिलहाल इन शेयरों का कारोबार 2.8 रुपये की बढ़त के साथ 587 रुपये के स्तर पर हो रहा है।कंपनी ने बीएसई को सूचना दी है कि जेएम फायनैंसियल्स ने बंबे डाइंग के 8,29,000 वादा शेयर जारी किए हैं। बंबे डाइंग ने जेएम फायनैंसियल्स को 23,97,000 वादा शेयर जारी किए थे।
