निफ्टी में अगले हफ्ते ब्रेकआउट संभव | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई January 16, 2010 | | | | |
निफ्टी दोजी पैटर्न में बंद हुआ जिससे इन स्तरों पर आशंका बनी रहने के संकेत मिलते हैं।
जेएम फाइनैंशियल के तकनीकी विश्लेषक गौतम शाह का कहना है कि संभव है कि बाजार 5,300 के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर के नीचे समेकन के लिए थोड़ा वक्त ले और हफ्ते की शुरुआत में इसके ऊपर ब्रेकआउट की उम्मीद की जा सकती है। अगर सूचकांक को ऊपरी स्तर पर ब्रेकआउट करना है तो बैंकिंग और ऑयल ऐंड गैस सेगमेंट को आक्रामक रूप से भागीदारी करनी होगी।
हालांकि एफऐंडओ सेगमेंट के कारोबार में मंदी बरकरार रहेगी। निफ्टी जनवरी वायदा 16 अंकों के दायरे में बने रहने के बाद सीमित पैटर्न में बंद हुआ और इसने गुरुवार के 1.41 करोड़ शेयरों और मंगलवार, बुधवार को 2.2 करोड़ शेयरों के कारोबार की तुलना में 1.13 करोड़ शेयरों का कारोबार किया। निफ्टी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं आया।
गौतम शाह का कहना है कि तकनीकी रूप से डाऊ जोन्स लघु अवधि में 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को आजमाते हुए दिख रहा है जिससे यहां तेजी आ सकती है। निफ्टी का कारोबारी दायरा 5150-5300 पर है जो ऊपरी स्तर पर ब्रेकआउट बना रहा है। हालांकि एडलवाइस रिसर्च के तकनीकी विश्लेषक का संकेत है कि निफ्टी को हाल के ऊंचे स्तर 5,311 पर मजबूत प्रतिरोध है।
कॉल ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट में संकेत मिलता है कि निफ्टी को 5,300 के ऊपर मजबूत प्रतिरोध है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कारोबारी 5,300 और 5,400 स्ट्राइक कॉल में लॉन्ग पोजीशन बनाते हुए देखे गए जिससे संकेत मिलता है कि बाजार अगले हफ्ते ब्रेकआउट का इंतजार कर रहा है।
5,000 और 5,100 स्ट्राइक पुट में मुनाफावसूली देखी गई जबकि 5,200 पुट के ओपन इंटरेस्ट में बिकवाली के जरिये 3 लाख शेयर जुड़े। 5,300 पुट के ओपन इंटरेस्ट में अदला-बदली के जरिये 355,450 शेयर जुड़े। इससे संकेत मिलते हैं कि इस स्तर पर समर्थन मिल रहा है।
|