मारुति 2015 तक उत्पादन करेगी दोगुना | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली January 06, 2010 | | | | |
मारुति सुजूकी ने भारतीय कार बाजार में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखने के लिए वर्ष 2015 तक 15 लाख इकाइयों के उत्पादन की योजना बनाई है।
मारुति सुजूकी इंडिया के प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशी ने 10वें ऑटो एक्सपो में कहा, 'वर्ष 2015 तक हमें 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखने की उम्मीद है जिसका मतलब हुआ कि वर्ष में 15 लाख इकाइयों का उत्पादन होगा।'
उन्होंने कहा कि कंपनी को वर्ष 2010 में अपनी बिक्री करीब 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'वार्षिक आधार पर हम पिछले दो वर्षो में 9.5 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। हमें कैलेंडर वर्ष 2010 में इसी दर से वृध्दि करने की उम्मीद है।'
चालू वित्त वर्ष में अभी तक मारुति सुजूकी ने 7.31 लाख इकाइयों की बिक्री की जबकि वर्ष 2008-09 में उन्होंने करीब 7.92 लाख इकाइयों की बिक्री की थी।
किजाशी 2010 में आएगी भारत
मारुति सुजूकी इंडिया के प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशी ने नई दिल्ली में आटो एक्सपो के दौरान कहा, 'वर्ष 2009 में हमारी बिक्री वर्ष 2008 के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ी। लेकिन चूंकि 2008 खराब वर्ष रहा है और अगर हम दो साल पहले की स्थिति देखते हैं और बिक्री की तुलना करते हैं तो हमारी वृध्दि 19 प्रतिशत रही।'
उन्होंने, 'इस प्रकार, सालाना आधार पर हमारी वृध्दि दर पिछले दो साल में 9. 5-10 फीसद रही। हम यही वृध्दि दर इस साल उम्मीद कर रहे हैं।'
लाई कॉन्सेप्ट 'आर3' भी
उन्होंने कहा कि कॉन्सेप्ट वाहन को मारुति सुजूकी ने अपने शोध और विकास केंद्र में इसका विकास किया है। नाकानिशी ने यह भी कहा कि इस साल के अंत तक कंपनी सीडान माडल की कार किजासी पेश करेगी। सीडान पहले ही जापान में पेश की जा चुकी है।
वर्ष 2009-10 में मारुति ने अबतक 7.31 लाख इकाइयों की बिक्री की जबकि 2008-09 में कंपनी ने 7.92 लाख गाड़ियां बेची थी। कंपनी वित्त वर्ष 2009-10 के अंत तक 10 लाख कारों की बिक्री की उम्मीद है। साथ ही मारुति गुड़गांव कारखाने की क्षमता बढ़ाने के लिए 130 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री गत वर्ष दिसंबर में 50.6 फीसदी बढ़कर 84,804 इकाई रही। कंपनी ने दिसंबर 2008 में 56,293 कार बेची थी। उन्होंने कहा, 'मेरी इच्छा मानेसर में तीन लाख इकाइयों की अतिरिक्त क्षमता वृध्दि करना है।'
कंपनी का बोर्ड इस महीने के अंत में अपने भविष्य की विस्तार योजना के बारे में फैसला करने के लिए बैठक करेगी। कंपनी ने बताया कि उसे चालू वित्त वर्ष में 1.3 से 1.4 लाख इकाइयों का निर्यात होने उम्मीद है जो अगले वित्त वर्ष में लगभग समान ही रहेगा।
|