बड़े दांव लगाएंगी रिटेल फर्म | प्रदीप्ता मुखर्जी / कोलकाता December 29, 2009 | | | | |
अगले साल के दौरान फ्यूचर ग्रुप, स्पेंसर्स रिटेल और शॉपर्स स्टॉप जैसे देश के दिग्गज रिटेलरों ने करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
2009 के दौरान शॉपर्स स्टॉप ने काफी संभलकर निवेश किया। लेकिन 2010 के दौरान कंपनी विस्तार की अधिक योजनाएं बना रही हैं। शॉपर्स स्टॉप के मुख्य कार्याधिकारी गोविंद श्रीखंड ने बताया, '2009 में हमने सिर्फ 2 नए स्टोर खोले थे। लेकिन 2010 के दौरान हम करीब 8 नए स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल देश भर में हमारे 28 स्टोर हैं।'
कंपनी प्रत्येक स्टोर पर 10-12 करोड़ रुपये का निवेश करेगी यानी 2010 में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश। इसी तरह देश की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी पैंटालून रिटेल (इंडिया) भी जून 2010 तक करीब 400 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी के प्रवर्तक फ्यूचर समूह के मुख्य कार्याधिकारी किशोर बियाणी ने बताया, 'हमने नवंबर में क्यूआईपी के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए थे और हम इस विस्तार के लिए भी कुछ रकम जुटाने की योजना बना रहे हैं।'
बियाणी ने बताया, 'पैंटालून काफी अच्छा कारोबार कर रहा है और इसकी बिक्री की विकास दर 25 फीसदी है। हम 2010 में करीब 10-12 नए पैंटालून स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं।' बियाणी ने 2014 तक फ्यूचर समूह को करीब 25,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है।
स्पेंसर्स रिटेल के अध्यक्ष विनीत कपिला ने बताया, 'हम 2010 में लगभग 12 बड़े स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं।' फिलहाल देश भर में कंपनी के करीब 220 स्टोर हैं।
जोंस लांग लासॉल मेघराज के प्रबंध निदेशक (रिटेज सर्विसेज) शुभ्रांशु पाणि ने बताया, 'महानगरों और बड़े टियर2 शहरों में आर्थिक हालात बेहतर हुए हैं। इसीलिए कई रिटेलर टियर 2 और टियर 3 शहरों तक अपनी पहुंच बढ़ाएंगे।'
बढ़ेगा निवेश
शॉपर्स स्टॉप करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश
पैंटालून रिटेल लगाएगी 500 करोड़ रुपये
|