पुणे का वेंचर सेंटर लगा है एसएमई के विकास में | प्रावदा गोडबोले / पुणे December 26, 2009 | | | | |
नैशनल केमिकल लैबोरेटरी, पुणे द्वारा स्थापित और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित पुणे का संगठन वेंचर सेंटर इस शहर में और इसके आसपास के क्षेत्र में उद्यमियों एवं लघु एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में लगा हुआ है।
वेंचर सेंटर का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में एसएमई भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर उद्योग अच्छी प्रतिभाओं और श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए जरूरी संसाधनों के अभाव से जूझ रहे हैं।
वेंचर सेंटर में कारोबार विकास प्रबंधक कौशिक गाला कहते हैं, 'हम गैर-लाभकारी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर संगठन के रूप में काम कर रहे हैं जिसका उद्देश्य क्षेत्र में नए प्रौद्योगिकी व्यवसाय का एक क्लस्टर तैयार करना हैं। हम इस क्षेत्र में उद्यमियों को वित्तीय मदद मुहैया करा कर या उन्हें बुनियादी ढांचा एवं परामर्श सेवाएं मुहैया करा कर उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं।'
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की पहल 'वेंचर सेंटर' का उद्देश्य वैज्ञानिकों, निवेशकों, प्रौद्योगिकीविदों और उद्यमियों के लिए अनुकूल माहौल पैदा करना है ताकि नए व्यवसायों के विकास में मदद मिल सके।
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय (एमओएमएसएमई) ने हाल में ही एसएमई की मदद के लिए एक कार्यक्रम चलाए जाने के लिए इस संगठन को चुना है। इस कार्यक्रम के जरिये एसएमई को सरकारी संगठनों से वित्तीय मदद हासिल करने में मदद मिलेगी।
कौशिक ने बताया, 'उद्यमियों को सिर्फ हमें प्रस्ताव भेजने की जरूरत है और इन पर विचार करने के बाद हम इन प्रस्तावों को मंत्रालय के पास भेजेंगे। नए उद्यम की स्थिति और जरूरत के आधार पर प्रत्येक उद्यम को लगभग 4-8 लाख रुपये की वित्तीय मदद मिलती है। हमने ऐसे 10 प्रस्तावों की सिफारिश की और इन सभी को मंजूर कर लिया गया है। हमें 5 फीसदी आवंटन मिल गया है जो उद्यमों के लिए है।'
एमएसई और उद्यमियों के लिए ऐसी सेवाओं की पहचान करने के अलावा यह संगठन लैबोरेटरी स्पेस, प्लग-ऐंड-प्ले ऑफिस स्पेस, बोर्ड रूम जैसे कुछ संसाधन भी मुहैया कराता है। बौद्धिक संपदा, कंपनी ढांचा और व्यापार योजना जैसी परामर्श सेवाएं और 'रेंट ऐन एड्रेस' जैसी व्यवसाय समर्थित सेवाओं का नए उद्यमों के लिए भी विस्तार किया गया है।
|