पोलरिस का बैंक सोहर के साथ आईटी करार! | बीएस संवाददाता / मुंबई December 25, 2009 | | | | |
पोलरिस सॉफ्टवेयर ओमान के बैंक सोहर के साथ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाओं के लिए एक करार पर दस्तखत कर सकती है।
आईटी कंपनी अपने बैंकिंग सॉल्यूशन, एक कर्ज प्रबंधन सॉल्यूशन को बैंक में लागू करने में मदद करेगी। पोलरिस के इस सॉल्यूशन का नाम इंटेलेक्ट ग्लोबल यूनिवर्सल बैंकिंग डेट मैनेजमेंट सॉल्यूशन या इंटलेक्ट कलेक्ट है।
यह एक व्यापक कर्ज वसूलियों के लिए सिस्टम है, जिसके जरिये बैंक अपने ग्राहकों से बकाया कर्ज भुगतानों और उसमें होने वाली मुश्किलों को प्रभावशाली तरीके से नियंत्रित करने के लिए रणनीतियां तैयार कर सकता है। इस उत्पाद में ऐसे मानक हैं जो प्रभावशाली तरीके से वसूली के दोषों पर नियंत्रण में सहायक साबित होंगे।
पोलरिस का यह सॉल्यूशन पहले ही पश्चिम एशिया क्षेत्र के चार प्रमुख बैंकों में लागू हो चुका है। बैंक सोहर के उप-महाप्रबंधक (रिटेल बैंकिंग) खलफान राशिद अमूर अल तैली का इस करार के बारे में कहना है, 'हम एक तकनीकी साझेदार की तलाश में थे जो हमें क्षेत्र, नवीन तकनीक का लाभ और बाजारों में हम जिन विभिन्न बहु-सॉल्यूशंस में परिचालन कार्य करते हैं, का अच्छा अनुभव दिला सके।'
पोलरिस सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्याधिकारी (ईएमईए) विकास माथुर का कहना है, 'इस सिस्टम को पश्चिम एशिया के बाजारों में काफी पसंद किया जा रहा है, जिसकी वजह इसकी निवेश पर रिटर्न (आरओआई) वैल्यू है।'
|