4,900 को आजमा सकता है निफ्टी | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई December 07, 2009 | | | | |
मौजूदा स्तर पर खरीदारी न होने की वजह से निफ्टी 5,080 के नीचे 5,066 पर बंद हुआ।
निफ्टी दिसंबर वायदा का कारोबार प्रीमियम के साथ बरकरार रहा और इसके ओपन इंटरेस्ट में से 233,300 शेयर कम हुए। इससे संकेत है कि मंदड़िए शॉर्ट पोजीशन कवर करने के लिए मौजूदा गतिविधि को आधार बना रहे हैं।
ब्लूमबर्ग के आंकड़े संकेत देते हैं कि पहले सत्र में निफ्टी वायदा में अदला-बदली और दूसरे सत्र में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। जेएम फाइनैंशियल के तकनीकी विश्लेषक गौतम शाह के मुताबिक निफ्टी ने पिछले हफ्ते अक्टूबर 2009 के 5181 के ऊंचे स्तर को आजमा कर अपनी 'वी शेप' की रिकवरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया।
छोटी अवधि के ऑसिलेटर चार्ट की धीरे-धीरे पूरी खरीदारी कर ली गई है। सूचकांक गिरकर करीब 4,900 तक पहुंच सकता है जिसे भविष्य में मजबूत समर्थन स्तर के तौर पर देखा जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि 5160 के ऊपर ब्रेकआउट देखा जा रहा है इससे 5300 पर तेजी आएगी।
ऑप्शंस में कारोबारी गतिविधि से ऐसे संकेत मिलते हैं कि निफ्टी 5,000 से नीचे गिर सकता है और भविष्य में 4,900 को आजमा सकता है। इसकी वजह पिछले कुछ दिनों में 4,900-5,000 कॉल में तेजी से गिरावट होना है।
खरीदारी के जरिये 5,100-5,200 कॉल में अदला-बदली देखी गई जिससे कारोबारियों को मजबूती के बाद तेज पुलबैक की उम्मीद के संकेत मिलते हैं। 5,000-5,100 पुट में मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि कारोबारियों को उम्मीद है कि भविष्य में निफ्टी 5,000-5,100 के करीब रहेगा।
भारती एयरटेल ताजा बढ़त के लिए तैयार है क्योंकि इसके दिसंबर वायदा में 16.2 लाख शेयरों की शॉर्ट कवरिंग देखी गई। ऑप्शंस कारोबारी भारती के 330 स्ट्राइक कॉल की राइटिंग करते हुए देखे गए क्योंकि उन्हें यह उम्मीद थी कि शेयर को भविष्य में 330 रुपये पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस में मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि इसके दिसंबर वायदा में लगभग 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई जबकि इसके ओपन इंटरेस्ट में 1.5 फीसदी की कमी देखी गई।
|