निफ्टी में दोजी से कारोबारी दुविधा में | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई December 02, 2009 | | | | |
निफ्टी में ऊंचे स्तर पर बिकवाली का दबाव देखा गया और यह दोजी पैटर्न में बंद हुआ। इससे कारोबारियों के बीच दुविधा के संकेत मिलते हैं।
सेंसेक्स भी 17,290 के ट्रेंडलाइन स्तर को पार कर गया लेकिन यह 17,170 पर बंद हुआ। उम्मीद है कि बाजार में मिडकैप शेयरों का प्रदर्शन लार्ज कैप शेयरों के मुकाबले बेहतर होगा। निफ्टी को 5,080 पर समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एफ ऐंड ओ सेगमेंट में मिड कैप बैंकों में मसलन आंध्रा बैंक, देना बैंक, आईडीबीआई बैंक, सिंडिकेट बैंक और विजया बैंक में लॉन्ग बिल्ड अप हुए। आईडीबीआई बैंक में 5.5 फीसदी बढ़त के साथ ओपन इंटरेस्ट में 29.6 लाख शेयर जुड़े। वहीं देना बैंक में 9.2 फीसदी की उछाल आई और खरीदारी के जरिये ओपन इंटरेस्ट में 14.2 लाख शेयर जुड़े।
टाटा मोटर्स में लॉन्ग पोजीशन बनी क्योंकि इसके दिसबंर वायदा में 4.2 फीसदी की बढ़त हुई और खरीदारी के जरिये इसमें 878,900 शेयर जुड़े। आईएफसीआई, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, हिन्डाल्को और अशोक लीलैंड में बहुत हलचल देखी गई। वहीं भारती एयरटेल, डीएलएफ और सुजलॉन एनर्जी में शॉर्ट कवरिंग देखी गई।
निफ्टी नवंबर वायदा पिछले दिन के मुकाबले 30 अंकों के सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। डेरिवेटिव सेगमेंट के कारोबार में 4,000 करोड़ रुपये तक की कमी आई। इससे संकेत मिलते हैं कि कारोबारी सतर्कता से किसी ओर पोजीशन लेना चाहते हैं।
निफ्टी दिसंबर वायदा का कारोबार दिनभर 10-20 अंकों की छूट के साथ हुआ और यह हाजिर के मुकाबले 4 अंकों की छूट के साथ बंद हुआ। इससे किसी ताजा लॉन्ग पोजीशन के संकेत नहीं मिलते हैं। वायदा में ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि इसके ओपन इंटरेस्ट में से 104,100 शेयर कम हुए।
दिनभर में 10 लाख शेयरों का बिल्ड अप हुआ। ऑप्शन कारोबारी 5,100 स्ट्राइक पुट की राइटिंग करते हुए देखे गए और 5,000 पुट पर मुनाफावसूली की। उन्हें उम्मीद थी कि निफ्टी को 5,080 पर समर्थन मिलने के साथ इसमें दायरे में कारोबार होगा। 5,200 स्ट्राइक पुट में ताजा शॉर्ट बने क्योंकि बिकवाली के जरिये पुट के ओपन इंटरेस्ट में 112,350 शेयर जुड़े।
|