दोपहिया वाहन बिक्री टॉप गियर में | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली December 01, 2009 | | | | |
दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद आंकड़े जहां उम्मीद से बेहतर रहे, वहीं नवंबर में वाहनों की बिक्री भी कंपनियों के लिए खुशखबर से कम नहीं थी।
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो होंडा मोटर्स की बिक्री नवंबर माह के दौरान 32 प्रतिशत बढ़कर 3,81,378 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 2,89,426 वाहनों की बिक्री की थी।
हीरो होंडा मोटर्स लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ ने कहा कि यह लगातार 11वां महीना है जब हमारी बिक्री 3 लाख इकाई से ज्यादा रही है। नवंबर माह में कंपनी की कुल बिक्री 30 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है। 100 सीसी वर्ग में जहां बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 150 सीसी और स्कूटरों की बिक्री में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
टीवीएस मोटर्स की कुल दोपहिया बिक्री 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,20,844 इकाई पर पहुंच गई, जो पूर्व वर्ष के इसी महीने में 98,402 इकाई रही थी। कंपनी के मुताबिक, इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 36.7 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 77,491 इकाई रही। हालांकि कंपनी की बाइक बिक्री में मामूली गिरावट आई है।
कंपनी ने नवंबर में 45,080 बाइक बेचीं, जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान बाइक की बिक्री 45,276 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की स्कूटर बिक्री 38 प्रतिशत के इजाफे के साथ 25,000 इकाई रही। सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नवंबर 2009 में 47.66 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 14,745 वाहन बेचे। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 9,986 वाहनों की बिक्री की थी।
|