'जोधा अकबर' और 'रेस' की सफलता से उत्साहित प्रोडक्शन हाउस यूटीवी सॉफ्टवेयर ने फिल्म व्यवसाय में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा किया है।
इसमें से बड़ी रकम यूटीवी की ओर से बनाई जाने वाली 18 फिल्मों पर खर्च की जाएगी, जबकि कुछ राशि वीडियो लाइब्रेरी के निर्माण और हालिया लॉन्च तीन मूवी चैनलों- यूटीवी मूवीज, बिंदास मूवीज और वर्ल्ड मूवीज पर खर्च होगी।
कंपनी की ओर से बनाई जा रही सभी 18 फिल्में मई 2008 से मार्च 2009 के बीच रिलीज होंगी। इन फिल्मों में बॉलीवुड के नामी सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और नसीरुद्दीन शाह काम कर रहे हैं, जबकि निर्देशन का जिम्मा राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मधुर भंडारकर और अनुराग कश्यप जैसे नामी डॉयरेक्टर संभाल रहे हैं।
यूटीवी के अधिकारियों के मुताबिक, 'जोधा अकबर' और 'रेस' की सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने फिल्मों में बड़ी रकम लगाने का इरादा किया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 225 करोड़ रुपये बटोरे थे। 'जोधा अकबर' में यूटीवी सह-निर्माता की भूमिका में थी, जबकि 'रेस' के वितरण का जिम्मा कंपनी के पास था।
यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बॉलीवुड में इतनी बड़ी रकम लगाने में खतरा तो है, लेकिन फिल्म की पटकथा को देखते हुए कंपनी ने यह रिस्क लिया है। कंपनी को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होगी।
कपूर ने बताया कि सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत 'मैं और मिसेज खन्ना' और अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की 'दिल्ली 6' बड़े बजट की फिल्म है, जिस पर कंपनी 40 से 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जबकि शेष 16 फिल्में कम बजट वाली हैं। फिल्म जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यूटीवी सभी 18 फिल्मों को सफलतापूर्वक रिलीज करने में कामयाब होती है, तो यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
2008 दिसबंर तक यशराज फिल्म्स चार फिल्म रिलीज करेगी, जबकि परसेप्ट पिक्चर्स कंपनी की इस साल नौ फिल्में रिलीज करने की योजना है। इसमें यशराज बैनर की 45 करोड़ बजट वाली शाहरुख खान कास्ट 'रब ने बना दी जोड़ी' प्रमुख है।कंपनी तीन मूवी चैनलों के विस्तार के लिए भी काफी रकम खर्च करने का इरादा बना रही है। अभी कंपनी को 300 फिल्मों का प्रसारण अधिकार हासिल है, लेकिन वह 200 अन्य फिल्मों का प्रसारण अधिकार प्राप्त करने में लगी है।