टाटा डोकोमो ने घटाई रोमिंग की दरें | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली November 23, 2009 | | | | |
देश के दूरसंचार सेवा क्षेत्र में कीमतों को लेकर प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है।
मोबाइल फोन सेवा मुहैया कराने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी भारती एयरटेल की ओर से रोमिंग दरों में कटौती किए जाने के एक दिन बाद ही टाटा डोकोमो ने भी कॉल दरें प्रति सेकंड करने की नीति को आगे बढ़ाकर इसे रोमिंग पर भी लागू कर दिया है।
एयरटेल ने शुक्रवार को ही रोमिंग दरों में 60 फीसदी कटौती की घोषणा की थी। अब टाटा डोकोमो के ग्राहकों को भी रोमिंग के दौरान ज्यादा पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे। अब इसकी दरें प्रति सेकंड के हिसाब से वसूली जाएंगी। अब तक प्रति मिनट की दर से ग्राहकों से पैसा लिया जाता रहा है।
नई घोषणा के तहत टाटा डोकोमो के ग्राहकों को अब रोमिंग के दौरान स्थानीय एवं एसटीडी कॉलों पर 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से इनकमिंग और आउटगोइंग शुल्क लगेगा।
|