एयरटेल ने घटाई रोमिंग दरें | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली November 21, 2009 | | | | |
भारती एयरटेल ने मोबाइल की रोमिंग दरों में 60 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
टाटा टेलीसर्विसेज ने प्रति सेकेंड बिलिंग योजना पेश कर शुल्क कटौती की जंग का ऐलान किया था। उसके बाद लगभग सभी कंपनियां इस तरह की योजना पेश कर चुकी है।
नई योजना 'एयरटेल टर्बो' के तहत एयरटेल के ग्राहकों को रोमिंग के दौरान सभी इनकमिंग कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा, वहीं कंपनी के अपने नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा। लेकिन रोमिंग के दौरान दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 80 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा।
कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को करीब 1.55 फीसदी की गिरावट देखी गई और बीएसई पर इसके शेयर 288.30 रुपये पर बंद हुए। एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक जो इस सुविध का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इस प्लान के लिए 98 रुपये का शुल्क देना होगा। इसकी वैधता एक साल की होगी। पोस्टपेड ग्राहक मासिक रेंटल योजना का फायदा ले सकते हैं।
|