5,100 के ऊपर जाएगा निफ्टी! | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई November 20, 2009 | | | | |
शुक्रवार को निफ्टी ने अपनी तकनीकी औपचारिकता पूरी की और मौजूदा तेजी को बरकरार रखते हुए 5,060 के प्रतिरोध स्तर के ऊपर बंद हुआ।
सूचकांक अब 5,080 के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर को पार करने के लिए तैयार है और अगले हफ्ते 5,100 के ऊपर बंद हो सकता है। ऑप्शंस कारोबारियों को उम्मीद है कि इस महीने की सीरीज खत्म होने से पहले निफ्टी नई ऊंचाई पर जा सकता है क्योंकि ये कारोबारी 5,000-5,100 कॉल पर अपने शॉर्ट पोजीशन को खत्म कर रहे थे।
दिलचस्प है कि नवंबर सीरीज खत्म होने में महज चार कारोबारी सत्र बचे हैं ऐसे में कारोबारी दिसंबर सीरीज के 5,100 और 5,200 कॉल की खरीदारी करते देखे गए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा तेजी बरकरार रहेगी। इस हफ्ते पहली बार निफ्टी नवंबर वायदा दोहरे अंकों के प्रीमियम के साथ बंद हुआ। इससे निचले स्तर पर शॉर्ट पोजीशन खत्म होने के संकेत मिलते है।
वायदा के ओपन इंटरेस्ट में से 14.4 लाख शेयर कम हुए और ब्लूमबर्ग के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि जब सूचकांक 4,960 के करीब कारोबार कर रहा था उस वक्त बिकवाली हो रही थी। निफ्टी दिसंबर वायदा हाजिर के मुकाबले 20 अंकों की छूट के साथ बंद हुआ और इसके ओपन इंटरेस्ट में 21.7 लाख शेयर जुड़े। इससे लॉन्ग बिल्ड अप के संकेत मिलते हैं।
ऑप्शंस कारोबारी 5000 और 5,100 कॉल ऑप्शन पर शॉर्ट पोजीशन कवर करते देखे गए और उन्होंने 5000 और 5100 पुट राइट किए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते निफ्टी 5,000 के ऊपर कारोबार कर सकता है और आने वाले दिनों में 5,100 के ऊपर बंद होगा।
उम्मीद थी कि निफ्टी को 4,800-5,000 पर मजबूत समर्थन मिल सकता है क्योंकि 4,800-5,000 पुट का हिस्सा पुट ऑप्शन के कुल ओपन इंटरेस्ट का 51 फीसदी है। 5,100 पर प्रतिरोध देख जा रहा है क्योंकि 5,100 के कॉल ऑप्शन में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है।
|