इंडियाबुल्स पावर आईपीओ को 17 गुना अभिदान | एजेंसी / मुंबई October 15, 2009 | | | | |
इंडियाबुल्स पावर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अंतिम दिन लगभग 17 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। संस्थागत निवेशकों में इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई।
गुरुवार को दिन के एक बजे तक इस निर्गम को 464.89 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली जबकि पेशकश 27.86 करोड शेयरों की की गई है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम को 16.68 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है।
प्रत्येक शेयर की कीमत 40 से 45 रुपये के दायरे में रखी गई और कंपनी की योजना प्राथमिक बाजार के जरिये अधिकतम मूल्य के आधार पर 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की है। पात्र संस्थागत निवेशकों ने इसमें खासी दिलचस्पी लगाई और उन्होंने पेश किए गए शेयरों के 26 गुना के लिए बोली लगाई।
धनाढय और खुदरा निवेशकों ने क्रमश: तीन गुना और 0.55 गुना अभिदान किया। आईपीओ को अच्छा अभिदान मिलने के बावजूद ब्रोकरेज कंपनियों को शंका है कि कंपनी समय पर अपनी परियोजनाओं को क्रियान्वित कर पाएगी क्योंकि कंपनी को पावर कारोबार का पिछला कोई अनुभव नहीं है।
प्रभुदास लीलाधर ने अपने शोध पत्र में कहा है, 'इंडियाबुल्स पावर की महात्वाकांक्षी योजना अगले 4-5 सालों में लगभग 6,615 मेगावाट की पावर परियोजना लगाने की है। यद्यपि इंडियाबुल्स समूह ने रियल एस्टेट और वित्तीय सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन की क्षमता प्रदर्शित की है लेकिन पावर सेक्टर में अनुभव नहीं होने से क्रियान्वयन से जुड़ा जोखिम समाहित है।'
इंडियाबुल्स पावर के आईपीओ ने पांच ऐंकर इन्वेस्टर को आकर्षित किया जिन्होंने निर्गम के 18 प्रतिशत के लिए अभिदान किया। नीतिगत निवेशकों से कंपनी ने 316.46 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की पावर यूनिट के आईपीओ के 39.07 करोड़ इक्विटी शेयरों के परिणामस्वरूप 19.06 प्रतिशत इक्विटी का डायल्यूशन होगा। इस निर्गम के बाद प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी वर्तमान के 71.43 प्रतिशत से घट कर 59.18 प्रतिशत रह जाएगी।
|