केबल ऑपरेटरों पर कसेगा शिकंजा | बीएस संवाददाता / लखनऊ October 09, 2009 | | | | |
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से केबल ऑपरेटरों पर नकेल कसने की मुहिम शुरू कर दी है। सरकार का ताजा कदम केबल से मिलने वाले मनोरंजन कर को लेकर है।
सूबे की माया सरकार ने एक आदेश जारी कर केबल कनेक्शन से मिलने वाले मनोरंजन कर को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है। इस तरह लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद जैसे लगभग एक दर्जन शहरों में अब केबल कनेक्शनों पर सरकार को 50 रुपये प्रति कनेक्शन देना होगा।
|