टीसीएस करेगी लैटिन अमेरिका में बड़े करार | बीएस संवाददाता / मुंबई September 16, 2009 | | | | |
देश की सबसे बड़ी आईटी कपंनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) लैटिन अमेरिकी बाजार में करीब 500 करोड़ रुपये के 6-7 करारों के लिए बातचीत कर रही है।
टीसीएस के प्रमुख (इमरजिंग मार्केट) गैब्रियल रोजमैन ने बताया, 'इनमें से कई करार मैक्सिको और ब्राजील से हैं। इन करारों के लिए दूरसंचार, बैंकिंग और इंश्योरेंस, रिटेल और निर्माण क्षेत्र की कंपनियों के साथ बातचीत की जा रही है।'
लैटिन अमेरिकी बाजार में विस्तार करने के लिए कंपनी ने अर्जेंटीना में अपना डिलीवरी केंद्र खोला है। इस क्षेत्र में यह कंपनी का आठवां डिलीवरी केंद्र है और इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आई है। शुरुआत में इस केंद्र में 250 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा, लेकिन इसकी क्षमता 1000 लोगों की है।
टीसीएस ने हाल ही में क्वेरेतारो मैक्सिको में भी ऐसा ही केंद्र खोला है। हालांकि ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और मैक्सिको में कंपनी के डिलीवरी केंद्र पहले से ही हैं। चीली और उरुग्वे में टीसीएस संयंत्र होने के साथ ही यह लैटिन अमेरिका में बीपीओ के लिए कंपनी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय सर्विस केंद्र है।
यह केंद्र ग्राहक कंपनियोंको एडवांस्ड आईटी सॉल्यूशंस, बीपीओ जैसी सेवाएं मुहैया कराएगा। रोजमैन ने बताया, 'अधिकतर ग्राहक दोहरी रणनीति अपनाते हुए भारत के साथ किसी और देश में भी अपने कारोबार को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके लिए अब अधिकतर कंपनियां लैटिन अमेरिकी बाजार का रुख कर रही हैं।'
टीसीएस के राजस्व में लैटिन अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 4.6 फीसदी है। टीसीएस ने साल 2002 में लैटिन अमेरिकी बाजार में कदम रखा था। फिलहाल वहां कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7,000 है। कंपनी ने इन केंद्रों में नियुक्तियों के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी है।
कंपनी की 500 करोड़ रु के करारों पर नजर
दूरसंचार, रिटेल क्षेत्र की कंपनियों के साथ करार
अर्जेंटीना में खोला आठवां डिलीवरी केंद्र
कंपनी कर रही स्थानीय लोगों की नियुक्ति
|