भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और मैक्वेरी कैपिटल ग्रुप ने कहा है कि वे दो अरब डॉलर का कोष जुटाने की योजना बना रहे हैं।
इस फंड के तहत भारत में उपलब्ध सीधे बुनियादी निवेश के अवसरों में निवेश किया जाएगा।प्रस्तावित फंड के प्रबंधन के लिए एसबीआई और मैक्वेरी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इंटरनेशनल फाइनैंस कॉर्पोरेशन इस फंड के प्रमुख निवेशकों में से एक होगा। प्रस्तावित फंड प्रबंधन कंपनी में इंटरनेशनल फाइनैंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) की भी हिस्सेदारी होगी।
मैक्वेरी, एसबीआई और आईएफसी की योजना है कि इस फंड की शुरुआत के लिए तीनों मिलकर 4500 लाख डॉलर लगाएं आगे की पूंजी घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों से जुटाई जाएगी।
इस फंड को वर्ष 2008 की दूसरी तिमाही के अंत तक लांच किया जाएगा। इस फंड की योजना पारंपरिक बुनियादी ढांचों जैसे कि सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डा और ऊर्जा में निवेश के लिए इक्विटी और इक्विटी जैसी पूंजी उपलब्ध कराने की है।
फंड के प्रथमिक प्रायोजक होने के नाते मैक्वेरी और एसबीआई भारत के बुनियादी ढांचे के बाजार में सीधे इक्विटी के निवेश के लिए स्रोत तलाशने और उनके क्रियान्वयन के लिए साझेदारी करेंगे। अनुमान है कि आने वाले दशकों में भारतीय बुनियादी ढांचा बाजार में जबर्दस्त वृध्दि होगी।
जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार दोनों कंपनियों के संयुक्त सौदे की क्षमता को वैश्विक और भारतीय बाजारों के उनके बुनियादी ढांचा से संबंधित अनुभवाें और ज्ञान से मदद मिलेगी।मैक्वेरी कैपिटल फंड्स इन एशिया के प्रमुख निक वान जेल्डर ने कहा, 'मैक्वेरी के वैश्विक और एसबीआई के घरेलू बाजार के अनुभव, जिसकी प्रतिष्ठा और योग्यता अतुलनीय है, भारत में एक सशक्त साझेदारी बनाएंगे।'
उन्होंने कहा कि मैक्वेरी और एसबीआई ने निवेश के अवसरों की पहचान पहले ही कर ली है जिस पर अभी विचार किया जा रहा है।एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक, कॉर्पोरेट नीति एवं नए कारोबार, दीपक चावला ने कहा, 'भारतीय बैंकिंग के क्षेत्र में एसबीआई पिछले 200 वर्षों से अग्रणी रहा है और हाल ही में इसने भारत के बुनियादी क्षेत्रों की परियोजनाओं को फाइनैंस उपलब्ध कराने में खुद को स्थापित किया है।'
वान जेल्डर ने कहा कि भारत में बुनियादी अवसरों की बहुलता है क्योंकि वर्ष 2050 तक इसकी जनसंख्या 1.7 अरब बढ़ने का अनुमान है।
दो अरब डॉलर का फंड
इंटरनेशनल फाइनैंस कॉर्पोरेशन इस फंड के प्रमुख निवेशकों में से एक होगा।
इस फंड को वर्ष 2008 की दूसरी तिमाही के अंत तक लांच किया जाएगा।