फ्रूट बेवरेज ब्रांडों ने बढ़ाया ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल | सपना अग्रवाल / मुंबई July 13, 2009 | | | | |
विज्ञापन के डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने से बचने वाले फ्रूट बेवरेज ब्रांड अब तेजी से इसका इस्तेमाल बढ़ाने में जुटे हैं। इस क्षेत्र की दिग्गज ब्रांड फ्रूटी को ही लें।
ऑनलाइन माध्यमों में पारले समूह के इस ब्रांड की उपस्थिति अब तक नगण्य थी। लेकिन यह ब्रांड अपनी शुरुआती उदासीनता दूर करने में जुटा है। 'व्हाई ग्रो अप' कैम्पेन के सकारात्मक नतीजे से उत्साहित यह ब्रांड नए कैम्पेन लॉन्च करने वाल है।
पारले एग्रो के फ्रूटी और एप्पी जैसे ब्रांडों के लिए काम करने वाली विज्ञापन एजेंसी क्रिएटिवलैंड एशिया के अध्यक्ष राज कुरुप के मुताबिक, ''ठहराव दूर करने के लिए यह ब्रांड अब नए कदम उठाएगा।''
जूस ड्रिंक ब्रांड माजा भी ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल करने की तैयारी में जुटा है। अब तक यह ब्रांड मास मीडिया, आउट ऑफ होम मीडिया, जमीनी स्तर से प्रचार की गतिविधियां चला रहा था।
|