सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) परामर्श और सेवा कंपनी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में गीलोंग टेक्नोलॉजी प्रेसिंट में एक नया कैम्पस स्थापित करेगी।
यह नया कैम्पस 25 एकड़ में फैला होगा और अगले कुछ वर्षों में तकरीबन 2,000 कर्मचारियों के लिए रहने की सुविधा से लैस होगा। आवासीय सुविधा के अलावा कंपनी प्रशिक्षण, शोध और विकास के लिए एक सॉफ्टवेयर विकास केंद्र भी स्थापित करेगी। सत्यम के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक बी. रामा राजू ने कहा, 'सत्यम ऑस्ट्रेलिया में अपनी पैठ मजबूत कर चुका है और आज की घोषणा से स्थानीय आईसीटी बाजार के लिए हमारी निवर्तमान प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।
गीलोंग परिसर पूरे विश्व में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लोकेशनों में नए केंद्रों की स्थापना की हमारी दीर्घावधि योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस नई प्रौद्योगिकी और लर्निंग कैम्पस का निर्माण कंपनी की धारणा का केंद्र है जिसमें लोगों को अपनी विविधता, ज्ञान और जिज्ञासा को विकसित करने के लिए एक परिवेश की जरूरत होती है।
गीलोंग को इसकी उच्च-कुशल आईसीटी योग्यता के कारण लोकेशन के रूप में चुना गया है।'डीकिन यूनिवर्सिटी के गीलोंग कैम्पस में इस परियोजना की आधिकारिक घोषणा करते हुए विक्टोरिया के प्रीमियर ब्रम्बी ने कहा कि गीलोंग में नए विकास केंद्र के सत्यम के फैसले से विक्टोरिया की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इकोनोमिक मॉडलिंग अनुमानों के मुताबिक सत्यम के टेक्नोलॉजी और लर्निंग सेंटर से विक्टोरिया की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा।
इसके अलावा सत्यम कर्मचारियों के आदान-प्रदान, छात्रों के लिए कार्य अनुकूल लर्निंग प्रोग्राम, स्नातक रोजगार कार्यक्रम, छात्रवृत्तियों और पुरस्कारों का कार्यक्रम चलाएगी।