नाथपा में हुआ रिकॉर्ड बिजली उत्पादन | बीएस संवाददाता / शिमला July 02, 2009 | | | | |
हिमाचल प्रदेश की नाथपा झाकड़ी पनबिजली परियोजना ने जून में 10690 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले कंपनी ने दो साल पहले जून में अधिकतम 9760 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया था। इस बारे में सतलुज जल विद्युत निगम के महाप्रबंधक एन सी बंसल ने बताया कि इतनी मात्रा में बिजली उत्पादन होने से दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश को फायदा होगा।
चालू वित्त वर्ष के लिए बिजली संयंत्र में 66000 लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है।
|