विद्युत उत्पादन पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्चेगी एनएलसी | बीएस संवाददाता / चेन्नई June 21, 2009 | | | | |
नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) ने अगले 10 साल में 10,000 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने इसके लिए 40 से 42 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए. आर. अंसारी ने चेन्नई में बताया कि विदेशों में कोयले के खदान खरीदने के जरिए उसने हाल में एनएलसी विदेश नाम की कंपनी बनाई है।
उनके मुताबिक, लिग्नाइट से बिजली पैदा करने वाली कंपनी की योजना अब हवा, हाइडल और परमाणु ऊर्जा से भी बिजली पैदा करने का है। फिलहाल एनएलसी की कुल उत्पादन क्षमता 2,000 मेगावाट की है। कंपनी की योजना इसे मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 3,000 मेगावाट तक ले जाने की है।
अगले 10 साल में बिजली का कुल उत्पादन 10,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कंपनी ने 40 से 42 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फिलहाल कंपनी के पास 5,600 करोड़ रुपये का रिजर्व है, जिससे कंपनी को 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज मिल जाएगा। शेष राशि का इंतजाम कर्ज और अन्य तरीकों से किया जाएगा।
|