जीएमआर ने लगाई सबसे कम बोली | बीएस संवाददाता / बेंगलुरु June 19, 2009 | | | | |
जीएमआर समूह की कंपनी जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि उसने तमिलनाडु सरकार की 1,100 करोड़ रुपये की चेन्नई आउटर रिंग रोड परियोजना के लिए सबसे कम की बोली लगाई है।
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा है कि जीएमआर समूह के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक बोली में सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरकर आया है। जीएमआर हाईवेज प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक और जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. के निदेशक ओ. बंगारू राजू ने कहा कि इस नई परियोजना से यातायात सुगम हो सकेगा।
इस परियोजना को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी हो जाने के बाद क्षेत्र में रियल एस्टेट विकास को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार बढ़ेगा। जानकारी में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार द्वारा अगले कुछ दिनों में लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया जा सकता है।
|