Nayara Energy ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में 80 फीसदी तेल का निर्यात एशिया, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका को किया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी तेल रिफाइनरी ने ब्रिटेन को मामूली मात्रा में तेल का निर्यात किया है जबकि यूरोपीय संघ को कोई निर्यात नहीं किया गया। कंपनी गुजरात के वाडीनार में सालाना दो करोड़ की रिफाइनरी का परिचालन करती है। Nayara के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल, 2022 से अक्टूबर, 2022 तक डीजल, जेट ईंधन और गैसोलीन समेत 44.6 लाख टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया। वाडीनार में उत्पादित ईंधन का बड़ा हिस्सा कंपनी के 6,648 पेट्रोल पंपों के जरिये बिक्री के लिए उपयोग किया जाता है। यह देश में किसी भी निजी कंपनी का सबसे बड़ा नेटवर्क है। प्रवक्ता ने कहा, ‘संरचनात्मक रूप से भारत डीजल पर बहुत निर्भर करता है और घरेलू मांग को पूरा करने के बाद इसका निर्यात किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘नायरा एनर्जी का सबसे बड़ा बाजार पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और एशिया है, जो कंपनी के कुल तेल निर्यात में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है।’
