वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट से पहले होने वाली बैठकों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने उद्योग संघों के प्रमुखों और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ आगामी आम बजट के संबंध में चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित हुई इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, भागवत किशनराव कराड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नयी दिल्ली में बजट से पहले आयोजित होने वाली बैठकों के तहत पहली बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज और बुनियादी ढांचा क्षेत्र तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञ शामिल थे।’ मंत्रालय ने कहा कि बजट से पहले की दूसरी बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड के साथ ही वित्त सचिव टी वी सोमनाथन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन, डीईए सचिव, दीपम सचिव, राजस्व सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार शामिल थे। इन लोगों ने आम बजट 2023-24 पर अपने सुझाव दिए। वित्त मंत्री एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी।
