प्राइवेट सेक्टर की अग्रणी बैंक ICICI ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposit or FD) पर इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि नई ब्याज दर 29 अक्टूबर से लागू हो गई है। बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दो करोड़ से कम की FD पर ब्याज दर बढ़ाया गया है। यानी 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट पर 7-14 दिन के लिए इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी होगा, 15-29 दिनों के लिए ब्याज दर 3 फीसदी, 30-45 दिनों के लिए 3.50 फीसदी, 46-60 दिनों के लिए 3.75 फीसदी, 61-90 दिनों के लिए 4 फीसदी, 91-184 दिनों के लिए 4.50 फीसदी, 185-289 दिनों के लिए 5.25 फीसदी, 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम के लिए 5.50 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।वहीं 2 करोड़ या उससे ऊपर वाली राशि पर इंटरेस्ट रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बता दें कि बैंक अपने कस्टमर्स को 7 से 10 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। जानिए अवधि के हिसाब से कितना मिलेगा रिटर्न- 1 साल से लेकर 18 महीने से कम- 6.10 फीसदी 18 महीने से 2 साल तक- 6.15 फीसदी 2 साल 1 दिन से 3 साल तक- 6.20 फीसदी 3 साल 1 दिन से 5 साल तक- 6.35 फीसदी 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल- 6.25 फीसदी
