आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने शुक्रवार को गुजरात के हजीरा में 60,000 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना शुरू की और भविष्य में और निवेश का संकेत दिया। समारोह को संबोधित करते हुए आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्याधिकारी और आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के चेयरमैन आदित्य मित्तल ने कहा, हमने 90,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और वैश्विक श्रेणी का केंद्र बनाने, पूरी क्षमता के साथ सुरक्षित परिचालन और ज्यादा गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण सुनिश्चित करने के मामले में काफी प्रगति की है। इस मौके पर मित्तल ने कहा कि कंपनी का इरादा उत्पादन क्षमता मौजूदा 90 लाख टन से 1.5 करोड़ टन करने पर 60,000 करोड़ रुपये के और निवेश का है। साथ ही वह तकनीकी तौर पर दुनिया के सबसे ज्यादा उन्नत उत्पाद यहां बनाना चाहते हैं। हम स्टील बनाने वाली ऐसी तकनीक ला रहे हैं, जो भारत में मौजूद नहीं है। हम भारत में ऐसा उत्पाद बनाने जा रहे हैं, जो यहां पहले कभी नहीं बने। विस्तार परियोजना के लिए हुए भूमि पूजन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर संबोधित किया।
