वैश्विक बाजारों में बढ़ती अस्थिरता और मंदी के डर के बीच, जिस वजह से कई अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई है, इस रुख को चुनौती देने वाले अकेले गौतम अदाणी ही रहे। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस अरबपति ने दीवाली 2021 (4 नवंबर) और इस साल की दीवाली (24 अक्टूबर) के बीच अपनी शुद्ध संपत्ति में 43.3 अरब डॉलर जोड़े हैं। उन्होंने देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मुकाबले ज्यादा पैसा जोड़ा है। उनकी संपत्ति में यह इजाफा 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की महामारी से पहले की कुल जीडीपी से अधिक हो गया है। शीर्ष पांच अरबपतियों की सूची में वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने इस विचाराधीन अवधि में पैसा जोड़ा। शीर्ष पांच में से अन्य अरबपतियों ने अपनी कुल संपत्ति का औसतन 27.3 प्रतिशत भाग गंवा दिया, जबकि अदाणी की संपत्ति में 54.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
