पंजाब नेशनल बैंक ने एक बार फिर FD रेट में बढ़ोतरी की है। इससे पहले बैंक ने बीते अक्टूबर की 19 तारीख को FD रेट में वृद्धि की थी। PNB की नई दरें आज से लागू हो जाएगी। नई दर 2 करोड़ से कम के FD पर लागू होगी। सीनियर सिटीजन को मिलेगा 7.8 प्रतिशत ब्याजबैंक के द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक अब सीनियर सिटीजन को FD पर 50 बेसिस प्वाइंंट की बढ़ोतरी के साथ 7.8 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा। सीनियर सिटीजन को पंजाब नेशनल बैंक 4 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। इसकी मैच्योरिटी 7 दिन से 10 साल तक है। 600 दिनों की FD पर सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 प्रतिशत से 7.80 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है। हालांकि यह रेट 2 करोड़ रुपये से कम की डोमेस्टिक डिपॉजिट मैच्योरिटी वाली FD पर लागू होगी। PNB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 60 वर्ष और 80 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू जमा पर 5 वर्ष तक की अवधि के लिए 50 बेसिस प्वाइंट और 5 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए 80 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। रेट में बढ़ोतरीPNB के मुताबिक 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर पहले 4.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था जिसमें 75 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है। 180 दिनों से लेकर साल भर से कम दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर PNB 5.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है जो पहले यह दर 5 प्रतिशत थी। एक साल से लेकर 599 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 60 बेसिस पॉइंट ब्याज दर का इजाफा किया गया है। पहले इसकी दर 5.70 प्रतिशत थी जिसे बढ़ाकर 6.30 प्रतिशत कर दिया गया है।
