फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल आसानी से बैंक और अन्य कर्ज देने वाली संस्थाएं लोन मुहैया करा रही हैं। ये लोन कई तरह की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग तरह के होते हैं, जैसे पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन, कार लोन, होम लोन आदि.. इन सब लोन में एक पर्सनल लोन भी है जिसे लेकर आप अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. हालांकि पर्सनल लोन पर ब्याज दरें अधिकतर अन्य लोन की दरों से अधिक होती हैं। लेकिन अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी है तो आप पर्सनल लोन भी अपेक्षाकृत कम ब्याज दरों में ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे ? पॉलिसी पर मिलता हैं पर्सनल लोनसरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अपनी पॉलिसी पर पॉलिसीधारकों को लोन अप्लाई करने की सुविधा देती है। अगर आपके पास LIC की कोई पॉलिसी है तो उस पर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज दरें सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में काफी कम होती है। कितना मिलेगा लोन ?पॉलिसी पर लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है। लोन की समयसीमा 5 साल होती है। कुल कितना लोन मिलेगा यह आपकी आय (Income) पर निर्भर करता है। यदि आप लोन अवधि से पहले भुगतान करते हैं तो चार्ज शून्य है। कितनी होगी EMI?मान लीजिए आप 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं और लोन की अवधि 1 साल है। इस पर 9 फीसदी की दर से ब्याज लगता है तो आप की 1 साल की EMI तो 8745 रुपए होगी। 2 साल की EMI 4568 रुपए की होगी और इसी तरह 5 साल के लिए EMI 2076 रुपए होगी। कैसे मिलेगा पॉलिसी पर लोन ?पॉलिसी पर लोन अप्लाई करने के लिए आपको LIC की वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा फिर उसका प्रिंटआउट लेकर साइन करें। इसके बाद फॉर्म स्कैन करें और वापस से LIC की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। अब LIC की तरफ से आपका लोन एप्लीकेशन वेरिफाई किया जाएगा और लोन जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके बैंक अकांउट में लोन की पूरी राशि जमा हो जाएगी।
