एमेजॉन ने कहा है कि इस साल उसकी महीने भर चलने वाली सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ ई-कॉमर्स फर्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित हो रहा है। इस आयोजन में देश भर के लाखों ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने वाले विक्रेताओं और ब्रांड भागीदारों की ओर से अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी देखी गई है। एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल मूल्य और बेची गई इकाई के लिहाज से साफ तौर पर हमारा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक छोटे शहरों से आए हैं। एमेजॉन को वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट, रिलायंस की जियो मार्ट, टाटा समूह और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली मीशो जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। ये कंपनियां भी समानांतर रूप से बिक्री कार्यक्रम चला रही थीं। कंपनियों की नजरें 45 से 50 अरब डॉलर वाले ई-कॉमर्स बाजार की हिस्सेदारी पर हैं, जिसके वर्ष 2030 तक बढ़कर 350 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। पिछले महीने शुरू हुई ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसमें ग्राहकों को लाखों छोटे और मध्य कारोबारियों (एसएमबी) से करोड़ उत्पादों का चयन करने का मौका मिला, जिसमें अनोखी वस्तुएं भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि 35,000 से अधिक विक्रेताओं की अब तक की सबसे अधिक एक-दिवस बिक्री हुई, 650 से अधिक विक्रेता करोड़पति बन गए और 23,000 विक्रेता लखपति बन गए। देश भर में 70 प्रतिशत से अधिक विक्रेता टियर 2 और टियर 3 वाले कस्बों तथा शहरों से आए।
