अगर आप लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation-LIC) की पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर पॉलिसी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसको लेने से आपको न केवल गारंटीड बोनस मिलेगा बल्कि मनीबैक का भी फायदा मिलेगा। आइए, जानते है पॉलिसी के बारे में...LIC की बीमा रत्न पॉलिसी आपके लिए एक बेहतर प्लान हो सकती है। बता दें कि यह एक ऐसा प्लान है जिसको लेने से आपको बोनस के साथ मनीबैक का भी फायदा मिलेगा। साथ ही इस प्लान को लेने से आपको मार्केट का भी कोई जोखिम नहीं उठाना होगा। कितने साल तक का है प्रीमियम?अगर आप लआईसी बीमा रत्न पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आपको इसमें 15 साल, 20 साल और 25 साल के प्रीमियम के ऑप्शन मिलता है। कितने साल तक भरना होगा प्रीमियम? आप जितने साल वाली प्रीमियम लेते हैं, उससे 4 साल कम समय तक ही आपको प्रीमियम भरनी होगी। आसान भाषा में समझाएं तो यदि आप 15 सालों के लिए प्रीमियम चुनते हैं तो आपको 11 साल, 20 सालों के लिए तो 16 साल और 25 सालों के लिए प्रीमियम चुनते हैं तो 21 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा।जानिए मनी बैक का फायदाइस पॉलिसी में आपको मनीबैक का फायदा मिलेगा। आपको कम से कम 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड का बीमा लेना होगा। बता दें कि आपको इस पॉलिसी में दो बार मनीबैक मिलता है और मैच्योरिटी पर कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत और गारंटीड एडिशन मिलता है। मनी बैक का फायदा आपको 15 साल के प्लान में 13 और 14वें साल, 20 साल के प्लान में 18 और 19वें साल और 25 साल के प्लान में 23 और 24 साल में मिलता है। जानिए गारंटीड बोनस के बारे में इस पॉलिसी में ग्राहक को पांच साल बाद गारंटीड बोनस मिलता है। पहले साल से लेकर अगले 5 साल तक आपको प्रति 1000 रुपए पर 50 रुपए का गारंटीड बोनस मिलेगा और वहीं छठे से दसवें साल तक के लिए आपको प्रति 1000 रुपए का 55 रुपए बोनस, 11वें से 25वें साल तक 1000 रुपए पर 60 रुपए का बोनस मिलता है। गारंटीड बोनस के अलावा इस पॉलिसी पर आपको लोन की भी सुविधा भी मिलेगी। पॉलिसी खरीदने की उम्रइस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल के बीच की उम्र का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।
