वोडाफोन आइडिया (वीआई) की शुक्रवार को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में वेंडर को परिवर्तनीय ऋणपत्र सौंपने की चर्चा की जाएगी। वीआई ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ऋणपत्र के मूल्यांकन की चर्चा की जाएगी, जिसे तरजीही या निजी आवंटन के आधार पर इक्विटी शेयर में परिवर्तित किया जा सकेगा। यह घटनाक्रम आर्थिक रूप से दबाव झेल रही दूरसंचार कंपनी को इंडस टावर्स की चेतावनी के 20 दिन के अंदर सामने आया है। वीआई ने प्रस्ताव के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया। वीआई को धन जुटाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण इसके विक्रेताओं को भुगतान और 5 जी सेवा शुरू करने में बाधा उत्पन्न हुई है। सरकार के लिए समायोजित सकल राजस्व देय राशि पर ब्याज का इक्विटी में रूपांतरण भी अभी तक अमल में नहीं आया है। पिछले महीने इंडस टावर्स ने वीआई को नवंबर तक अपना बकाया चुकाने या कनेक्शन काटने की चेतावनी दी थी। इंडस के साथ वीआई का बकाया 7,000 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है और टावर कंपनी ने हाल में वसूली की चुनौतियों को देखते हुए अपने खाते में एक प्रावधान किया है।वीआई पर अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन का 2,000 करोड़ रुपये बकाया है। उस समय वीआई ने कहा था कि आसान भुगतान शर्तों के लिए इंडस टावर्स के साथ बातचीत चल रही है। वीआई ने पहले सुझाव दिया था कि वह दिसंबर तक आंशिक भुगतान करेगी और उसके बाद जुलाई 2023 तक पुराने बकाया की निकासी के साथ 100 फीसदी का भुगतान करेगी। प्रतिद्वंद्वी फर्म भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपनी 5जी सेवाओं को शुरू कर दिया है। हालांकि, वीआई ने अभी तक 5जी नेटवर्क उपकरण के लिए दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन और नोकिया के साथ अनुबंध को अंतिम रूप नहीं दिया है और यह देरी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दूरसंचार बाजार में इसे और अधिक कमजोर बनाती है। जून तक समाप्त होने वाले 12 महीनों में वीआई ने 1.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को खो दिया था। वीआई के प्रमुख अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने शेयरधारकों को अगस्त में बताया था कि कंपनी वर्तमान में चल रहे मामलों और उपकरण बाजार के अनुबंधोंसे निपटने के बाद 5जी सेवा की शुरुआत करेगी। वीआई ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में विभिन्न बैंडों में 18,799 करोड़ रुपये के 6228 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया। इसने अपने प्राथमिकता वाले 17 सर्किलों में 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड में और 16 सर्किलों में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए स्पेक्ट्रम खरीदा।
