T20 World Cup शुरु होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया 6 रनों से हराकर जोरदार शुरुआत की। भारत के 187 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक रन के एल राहुल ने बनाया। राहुल ने 33 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल 57 रनों की पारी खेली। राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 20 रन और विराट कोहली ने 19 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर एरोन फिंच ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। एरोन फिंच ने 54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा मिशेल मार्श ने 35 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए। शमी ने झटके तीन विकेटभारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। शमी ने सिर्फ एक ओवर चार रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहें जिन्होंने 4 ओवर में 30 देकर 3 विकेट लिए।
