UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने वालों के लिए नई वैकेंसी निकाली हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 700 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखने के बाद अपना आवेदन भेज सकते हैं। UPSSSC ने फॉरेस्ट गार्ड (वन दरोगा) के पदों पर 701 वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानिए वैकेंसी से जुड़ी जरूरी जानकारियां:UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: पोस्ट के बारे मेंकुल पद- 701पद का नाम- फॉरेस्ट गार्ड (वन दरोगा) UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: योग्यता मानदंडइच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/जूलॉजी सहित अन्य साइंस विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: आयुसीमाUPSSSC Forest Guard की वैकेंसी के लिए आवेदन करनी की आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।इस लिंक से करें अप्लाई: http://upsssc.gov.in/Default.aspx आवेदन करने की तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अक्टूबर 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 06 नवंबर 2022UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
