मौजूदा त्योहारी सत्र की बिक्री से उपभोक्ता वस्तु उद्योग में खुशी की लहर है। चारों तरफ से आ रहे शुरुआती रुझान बिक्री में वृद्धि के संकेत दे रहे हैं। व्यापारी संगठन कैट को उम्मीद है कि इस दौरान बिक्री तथा सेवाओं से बाजार में 2.5 लाख करोड़ रुपये आएंगे। परंपरागत बाजारों और ई-कॉमर्स माध्यमों से टीवी, घरेलू उपकरण, FMCG खाद्य और गैर-खाद्य वस्तुओं, परिधान जैसे उत्पादों की बिक्री में पिछले साल के त्योहारी सत्र की तुलना में लगभग 8-10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मुद्रास्फीति के बावजूद उपभोक्ता खर्च कर रहेरुझानों के मुताबिक उपभोक्ता मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद खर्च करने को तैयार हैं। त्योहारी सत्र की बिक्री ओणम से शुरू होती है और दुर्गा पूजा, दशहरा से होते हुए दिवाली तक चलती है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारी सत्र के दौरान 'वस्तुओं की बिक्री और सेवाओं के उपयोग के जरिए बाजारों में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये आएंगे।' डीए-बोनस से मांग बढ़ने की उम्मीदव्यापारी संगठन ने कहा कि हाल में महंगाई भत्ते (DA) में हुई चार प्रतिशत की बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 41.8 लाख कर्मचारियों और 69.7 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलने से भी उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी होगी। बाजार और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगीकैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'निश्चित रूप से इससे बाजार और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। सरकार के इन दो फैसलों से अर्थव्यवस्था में हजारों करोड़ रुपये आएंगे।' कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के मुताबिक नवरात्रि के बाद बिक्री में तेजी आई है और दिवाली के करीब यह अपने चरम पर पहुंच जाएगी। CEAMA ने कहा कि LED टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की बिक्री में अच्छी तेजी देखी जा रही है। CEAMA के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, 'खुदरा बिक्री में तेजी आई है। हम उद्योग के लिए मात्रा में 8 से 10 प्रतिशत की वृद्धि और मूल्य के आधार पर 25 से 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।' डाबर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आदर्श शर्मा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि त्योहारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ उपभोक्ता भावनाओं में सुधार होगा। खाद्य और पेय पदार्थ तथा व्यक्तिगत देखभाल खंड में खासतौर से तेजी की उम्मीद है। बिकानो के निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा कि बिक्री में पहले ही वृद्धि देखने को मिल रही है और ये रुझान दिवाली तक जारी रहेंगे।
