शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर करीब 4 फीसदी उछल गया क्योंकि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। मार्जिन में सुधार और सकारात्मक अनुमान ने विश्लेषकों को इस शेयर की लक्षित कीमत में बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित किया जबकि कंपनी के राजस्व की रफ्तार अनुमान के मुताबिक नहीं रही। 9,300 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की घोषणा से भी अवधारणा मजबूत हुई। इन्फोसिस ने कहा है कि वह अधिकतम 1,850 रुपये प्रति शेयर पर पुनर्खरीद करेगी। पुनर्खरीद कीमत कंपनी के शेयर के आखिरी बंद भाव 1,477 रुपये के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। नोमूरा ने एक नोट में कहा है, हम वित्त वर्ष 23-24के ईपीएस में में -.2 फीसदी का मामूली बदलाव कर रहे हैं ताकि बेहतर एबिटा मार्जिन को समाहित किया जा सके। हम इसकी लक्षित कीमत 2 फीसदी बढ़ाकर 1,640 रुपये कर रहे हैं और भारतीय आईटी सेवा कंपनियों में यह हमारा अग्रणी शेयर बना रहेगा। हम इन्फी की रफ्तार टीसीएस के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद कर रहे हैं। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि पुनर्खरीद से शेयर कीमतों को अंतरिम तौर पर सहारा मिलेगा। यह पुनर्खरीद साल 2017 के बाद से कंपनी की चौथी पुनर्खरीद होगी।
