वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के बाद आज यानी 12 अक्टूबर को बाजार में बढ़त देखने को मिली। घरेली बाजार में लगातार तीन से चल रही गिरावट आज थम गई। फिलहाल शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंकों की बढ़त के साथ 57299 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 17,020 के स्तर पर है। शुरुआती कारोबार में आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। पावर ग्रिड आज के टॉप गेनर में है। दूसरी तरफ ब्रेंट क्रूड की कीमतें $ 95 प्रति बैरल से नीचे फिसल गईं क्योंकि मंदी की आशंका और चीन में कोविड के प्रतिबंधों ने मांग के दृष्टिकोण को कम कर दिया। इस बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। भारत में टेक-प्रमुख एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयर बुधवार, 12 अक्टूबर को उनके सितंबर तिमाही 2022 के परिणाम (Q2FY23) से पहले फोकस में होंगे।इसके अलावा, आदित्य बिड़ला समूह से कंपनी को 144.9 मेगावाट का ऑर्डर मिलने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर भी निवेशकों के रडार पर होंगे। वहीं खबरों के लिहाज से आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर- Interglobe Aviation: एयरलाइन ऑपरेटर अगले साल की शुरुआत से मुंबई-इस्तांबुल उड़ानें शुरू करेगा। एयरलाइन ने कहा कि इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। नए मार्ग और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसी भारत, तुर्की और उससे आगे के बीच अंतरराष्ट्रीय संपर्क को बढ़ाएंगे। Infosys: आईटी प्रमुख के अध्यक्ष रवि कुमार एस ने कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया। कुमार ने इंफोसिस के साथ लगभग बीस वर्षों तक काम किया और सभी उद्योग क्षेत्रों में कंपनी के वैश्विक सेवा संगठन को संचालित किया। Suzlon Energy: समूह को 144.9 मेगावाट का विकास आदेश मिला है, जिसमें आदित्य बिड़ला समूह के लिए पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं। सुजलॉन की योजना हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टावर और प्रत्येक की 2.1 मेगावाट क्षमता के साथ पवन टरबाइन जनरेटर की लगभग 69 इकाइयां स्थापित करने की है। Inox Leisure: मल्टीप्लेक्स चेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ भारत द्वारा पुरुषों के T20 विश्व कप 2022 में उनके सिनेमा हॉल में खेले जाने वाले सभी मैचों की लाइव स्क्रीन के लिए समझौता किया। टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले सभी ग्रुप मैचों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से होगी, उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा। अधिक पढ़ें Power Grid: राज्य द्वारा संचालित बिजली दिग्गज ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के लिए अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) में पूरी तरह से इक्विटी हासिल कर ली है। एसपीवी को लगभग 7.04 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया गया था, जिसमें कंपनी की संपत्ति और देनदारियों के साथ 10 रुपये के बराबर 50,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। L&T Finance Holdings: कंपनी को सहायक एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) को 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सेबी की मंजूरी मिली। कंपनी के अनुसार इस मंजूरी के साथ, प्रस्तावित लेनदेन को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Stocks in F&O ban: Delta Corporation, Indiabulls Housing Finance और India Cements आज बैन पीरियड में
