भारत में एलन मस्क का स्पेस एक्स (SpaceX) अपनी इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके लिए एलन मस्क भारत सरकार से परमिट मांगने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क अपने स्टारलिंक ब्रांड के तहत भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं को लाने के लिए अनुमति मांग सकते हैं। स्टारलिंक, सैटेलाइट सेवाओं के लिए परमिशन मांगने वाली तीसरी कंपनी बन गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसएक्स भारक में लैंडिंग अधिकार और बाजार पहुंच के लिए सरकार से वैधानिक मंजूरी भी मांगेगा, साथ भारत में स्थानीय गेटवे स्थापित करने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) से मंजूरी लेने की संभावना है। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इस मामले में SpaceX और DoT ने अभी कोई प्रतिक्रिया नही दी है। वहीं साल 2022 की शुरुआत में, भारत सरकार ने स्टारलिंक को देश में काम करने के लिए लाइसेंस प्राप्त होने तक अपने सभी प्री-ऑर्ड्स को वापस लेने के लिए कहा था। भारत के बड़े पैमाने पर काम करने के उद्देश्य के साथ SpaceX भारतीय अधिकारियों को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशंस बाय सैटेलाइट (GMPCS) सेवाओं के लाइसेंस के लिए भी जल्द ही आवेदन कर सकता है। इस बारे में रिपोर्ट में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन स्पेस एक्स के अनुमति मांगने के बारे में जरूर कहा गया है। इस परमिशन के लिए देश में भारती समूह समर्थित वनवेब और रिलायंस जियो की उपग्रह इकाई पहले ही आवेदन कर चुकी है। इनपुट- रायटर्स
