दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) बुधवार को भोपाल में मेगा एससी-एसटी बिज़नेस कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के साथ मिलकर किया जा रहा है। डिक्की के मध्य प्रदेश चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ. अनिल सिरवैया ने बताया कि इस आयोजन में 26 बड़े उद्यमियों समेत देश भर से एससी-एसटी वर्ग के 2,000 से अधिक कारोबारी और स्टार्ट अप शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डिक्की और मध्य प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति के कारोबारियों को होने वाली सामान्य एवं नीतिगत कठिनाइयों को चिह्नित करके दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एक और समझौता ज्ञापन ठोस कचरा प्रबंधन करने वाली एक संस्था के साथ किया जाएगा जिसके तहत प्रदेश की हर पंचायत में प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण के लिए संयंत्र लगाने की पहल की जाएगी। आयोजन के दौरान उद्यमियों की सफलता की कहानियों के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार की एमएसएमई और स्टार्टअप नीति, स्वरोजगार के अवसर, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर, कृषि और फूड प्रोसेसिंग, खाद्य प्रसंस्करण,पशुपालन पालन, मध्यप्रदेश से निर्यात के अवसर, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की संभावनाओं, सामाजिक समावेशन जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह तथा एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा तथा केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शिरकत करेंगे।
