Mulayam Singh Death News Live: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और तीन बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने 82 वर्ष की उम्र गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta) में आखिरी सांस ली। मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे…” नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से दो अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले 9 दिनों से नेताजी मेदांता अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक नेताजी के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सपा के सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ के बाद पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा और वहीं पर नेताजी का अंतिन संस्कार किया जाएगा। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार मेदांता अस्पताल से नेताजी का पार्थिव शरीर करीब 1 बजे के बाद बाहर लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को सबसे पहले राजधानी दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद पार्थिव शरीर लखनऊ भेजा जाएगा। सैफई में होगा अंतिम संस्कार सपा के सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। सपा ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय नेताजी का आज दिनांक 10/10/2022 को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जा रहा है। कल दिनांक 11/10/2022 को दोपहर तीन बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले लखनऊ में पार्थिव शरीर, पार्टी ऑफिस और विधान सभा में रखा जायेगा। लालू यादव ने अपने दोस्त को ऐसे किया याद राजद (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने दोस्त मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा, ‘समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।’
