एमसीएक्स कृषि जिंसों में बढ़त को तैयार | सुशील मिश्र / मुंबई May 25, 2009 | | | | |
गेहूं वायदा कारोबार दोबारा शुरू होने से जिंस बाजार में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
गुरूवार को शुरू हुए गेहूं वायदा कारोबार को देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स में उम्मीद से कहीं अधिक का कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन यहां पर चौकाने वाली बात यह है कि कृषि जिंसों के कारोबार में वर्चस्व रखने वाले एनसीडीईएक्स को एमसीएक्स पटखनी देते हुए आगे निकलता दिखाई दे रहा है।
शुरूआती दो दिनों में एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स में उम्मीद से कहीं ज्यादा कुल 89320 मिट्रिक टन का रिकॉर्ड गेहूं का वायदा कारोबार हुआ। इसमें 50500 मिट्रिक टन एमसीएक्स और 38820 मिट्रिक टन का कारोबार एनसीडीईएक्स में हुआ। इस बीच इन दोनों प्रमुख कमोडिटी एक्सचेजों में गेहूं वायदा का कुल कारोबार 102.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
एमसीएक्स में 57.86 करोड़ रुपये जबकि एनसीडीईएक्स में 44.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि गेहूं के वायदा कारोबार में एससीएक्स बाजी मारने में सफल रहा है। जबकि अभी तक कृषि जिंसों के कारोबार में एमसीएक्स एनसीडीईएक्स से काफी पीछे रहता था।
इस पर एमसीएक्स के मुख्य बिजनेस अधिकारी सुमेश पारासराम पुरिया कहते हैं कि हमने गेहूं के जो अनुंबधों पर कारोबार चालू किया है उन पर हमने काफी रिसर्च किया है, जिससे वह कारोबारियों को हेजिंग करने के लिए सुविधाजनक है।
हमारे अनुंबध किसी दूसरे एक्सचेंज से बेहतर है, इसके अलावा हमने कई एसोसिएशनों से अनुबंध भी किया है और कारोबारियों को हेजिंग के फायदे नुकसान बताने के लिए देशभर में ट्रेडिंग कैंपियन भी कर रहे हैं।
उनका कहना है कि तकरीबन सवा दो साल के बाद गेहूं में वायदा प्रारंभ हुआ है, इसलिए कारोबारियों को इन वायदों के बारे में विस्तार से बतलाने के लिए एमसीएक्स ने राजस्थान के कोटा, मध्य प्रदेश के इंदौर, हरियाणा के करनाल, पंजाब के खन्ना, उत्तर प्रदेश के कानपुर और मुंबई एवं नवी मुंबई में कारोबारियों को वायदा की बारिखियां बता रहे हैं।
आंकड़े कहते हैं कि एमसीएक्स गेहूं के वायदों के साथ कृषि जिंसों में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। हाल ही में यहां बादाम और गेहूं के वायदा शुरू हुए हैं। इनके अलावा यहां रिफाइंड सोया तेल, क्रूड पाम तेल, आलू, इलायची, मेंथा तेल, जूट , कपास्याखली, धनिया, चीनी और चना के वायदे हैं जिसमें बडे ज़ोरशोर से कारोबार हो रहा है।
कृषि जिंसों में एमसीएक्स के बेधडक़ पहल से प्रतिस्पधी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स के एकाधिकार को धक्का लगा है। अब तक कारोबारी एनसीडीईएक्स को कृषि जिंसों का एक्सचेंज मान रहे थे, लेकिन अब एमसीएक्स ने भी इस क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर ली है।
|